GG Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
GG Engineering Share Price Target : जी जी इंजीनियरिंग एक पेनी स्टॉक है कंपनी का शेयर आज से 1 साल पहले यानी की दिसंबर 2022 में ₹7.21 पैसे में ट्रेड कर रहा था लेकिन अभी के टाइम में कंपनी का शेयर नीचे गिरकर ₹2 39 पैसे में आ चुका है.
क्या कंपनी आगे फिर से 7 रुपए के ऊपर के प्राइस में जाएगी या फिर कंपनी लगातार गिरकर 1 रुपए पर आ जाएगी इसी के बारे में आज के आर्टिकल में आपको जानकारी दी जाएगी.
अगर आप एक ऐसे निवेशक है जो पेनी स्टॉक स्टॉक में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं और आप जानना चाहते हैं कि यह पेनी स्टॉक यानी जीजी इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस टारगेट आने वाले सालों जैसे की 2024, 2025, 2026, 2030 और 2040 में किस प्रकार रह सकती है. तो इसी के बारे में हम डिस्कस करेंगे.
आर्टिकल में हम कंपनी के बिजनेस इसके फंडामेंटल्स कंपनी किस प्रकार से फ्यूचर में ग्रोथ दिखाएंगे इन सभी पहलुओं को भी जाने की कोशिश करेंगे.
GG इंजीनियरिंग कंपनी के बारे में | GG Engineering Company Detail In Hindi
GG Engineering की शुरुआत 2006 में हुई है जीजी इंजीनियरिंग आयरन और स्टील metal का ट्रेडिंग का काम करती है.
जीजी इंजीनियरिंग मुख्यतः तीन प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विसेज में काम करती है
- इलेक्ट्रिक पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग
- Iron और स्टील ट्रेडिंग
- packaged फूड जूस एंड कोल्ड ड्रिंक
जिसमे से जीजी इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिक पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एंड सेल्लिंग का बिज़नस फाइनेंशियल ईयर 2022 के बाद बंद कर चुकी है.
जीजी इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 2 रुपए 35 पैसे के प्राइस में ट्रेड कर रहा है. और कंपनी का मार्केट कैप अभी सिर्फ 207 करोड़ है जो जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी को एक पेनी स्टॉक बनाती है.
Company Name | G G Engineering Ltd |
Share Price | 2.35 |
Market Cap | 207 Cr. |
PE Ratio | 24.3 |
GG Engineering Share Price Target 2024 To 2030 | GG Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
GG इंजीनियरिंग के रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है. और अगर हम जीजी इंजीनियरिंग के प्रॉफिट को देख तो कंपनी लगातार पिछले कई सालों से नुकसान कर रही थी लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2023 से कंपनी ने ₹9 करोड़ का प्रॉफिट किया है.
अगर कंपनी आने वाले सालों में भी इसी प्रकार से अच्छी बिजनेस ग्रोथ दिखती है तो इस कंपनी का शेयर प्राइस आने वाले सालों के लिए अच्छा रह सकता है और निवेशक को इस कंपनी से मोटा फायदा मिल सकता है.
Year | 1st Target Rs. | 2nd Target Rs. |
2024 | 2.90 | 3.00 |
2025 | 4.50 | 5 |
2026 | 6 | 8 |
2027 | 8.10 | 10.10 |
2028 | 11 | 13 |
2029 | 17 | 18 |
2030 | 18.20 | 26 |
आपको ध्यान रखना है कि ऊपर दिए गए शेयर प्राइस टारगेट तभी कंपनी प्राप्त करेगी जब कंपनी के फाइनेंशियल और बिजनेस अच्छे परफॉर्म करेंगे अगर कंपनी आगे चलकर अच्छा बिजनेस नहीं करती है तो ऊपर दिए हुए टारगेट्स प्राप्त नहीं होंगे और इस कंपनी में निवेश से आपको अच्छा खासा नुकसान भी हो सकता है.
GG Engineering Share Price Target 2024
जीजी इंजीनियरिंग स्टील एंड आयरन के बिजनेस में काम करती है, स्टील और आयरन की फील्ड में आने वाले समय में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी क्योंकि भारत एक विकासशील देश है.
और विकासशील देश को विकास करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ती है और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए स्टील और सीमेंट जैसे प्रोडक्ट महत्वपूर्ण होते हैं.
आपने देखा होगा पिछले एक-दो सालों में दूसरे स्टील कंपनी जैसे कि JSW स्टील और टाटा स्टील जैसे कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है.
और एक्सपर्ट का कहना है कि स्टील सेक्टर में काम करने वाली कंपनी आने वाले कुछ सालों तक अच्छा ग्रोथ दिखा सकती है.
इसीलिए जीजी इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस टारगेट 2024 के लिए 20 से 25% रहने की उम्मीद है. GG Engineering Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट ₹2.90 पैसे तथा दूसरा टारगेट 3 रुपए रहने की उम्मीद है.
GG Engineering Share Price Target 2025
अगर आप कंपनी के सेल्स को देख तो फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का सेल्स 23 करोड़ था जो फाइनेंशियल ईयर 2023 में 4 गुना बढ़कर 100 करोड़ हो चुका है.
इसके साथ ही कंपनी प्रॉफिट में भी आ चुकी है. कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छा तेजी देखने के लिए कंपनी को लगातार इसी तरीके का ग्रोथ अपने बिजनेस में दिखाना होगा.
कंपनी ने जिस प्रकार से ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2023 में दिखाया है उसी प्रकार का 400 परसेंट का ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2025 में दिखाना मुश्किल काम है.
लेकिन कंपनी 50% का ग्रोथ तो दिख ही सकती है. कंपनी के 2025 के लिए 50% ग्रोथ को देखते हुए कंपनी का शेयर 2025 में 50% तक की रिटर्न अपनी निवेशक को दे सकती है.
GG Engineering Share Price Target 2025 के लिए पर टारगेट 4 रु 50 पैसे तथा दूसरा टारगेट ₹5 के प्राइस तक ट्रेड करता हुआ दिख सकता है.
GG Engineering Share Price Target 2026
जीजी इंजीनियरिंग एक पेनी स्टॉक है और पेनी स्टॉक रहने के बावजूद कंपनी के फंडामेंटल्स स्ट्रांग नजर आ रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप छोटा है.
लेकिन कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज नहीं है जैसा कि हमें ज्यादातर दूसरे पेनी स्टॉक में देखने को मिलता है. कंपनी को अगर आप लंबे समय के लिए होल्ड करते हैं तो कंपनी 2026 में ठीक-ठाक रिटर्न बनाकर अपने निवेशक को दे सकती है 2026 के लिए जीजी इंजीनियरिंग का पहला टारगेट 6 रु तथा दूसरा टारगेट 8 रु रहने की उम्मीद है.
GG Engineering Share Price Target 2030.
जैसा कि आपको बताया गया है कि जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड Packaged Juice और cold drinks के बिज़नस में भी है. और इंडिया के अंदर आने वाले समय में पैकेज जूस और कोल्ड ड्रिंक की चालान और बढ़ाने वाली है.
क्योंकि लोगों का जैसे-जैसे पर इनकम बढ़ाते जाएगा लोग इन सारे प्रोडक्ट का उपयोग तेजी से करेंगे जैसा कि दूसरे विकसित देश में होता आ रहा है.
जिसकी वजह से भी जीजी इंजीनियरिंग की बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिल सकता है. GG Engineering Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट 18 रुपए 20 पैसे जबकि दूसरा टारगेट 26 रु रहने की उम्मीद है.
GG Engineering Share Price Target फ्यूचर में कैसा रहेगा.
अभी तक के बिजनेस ग्रोथ और फंडामेंटल के हिसाब से जीजी इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस टारगेट फ्यूचर में अच्छे रहने की उम्मीद है लेकिन जीजी इंजीनियरिंग एक पेनी स्टॉक है और कंपनी का मार्केट कैप अभी के टाइम में सिर्फ 207 करोड़ है.
कंपनी जो फाइनेंशियल और बिजनेस ग्रोथ अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट में दिख रही है या कितना सही है और कितना गलत यह तो कंपनी ही जानती है क्योंकि ज्यादातर पेनी स्टॉक के ऊपर यह आरोप लगते हैं कि यह छोटी कंपनी अपने ग्रोथ और फाइनेंशियल को लेकर लोगों के साथ ट्रांसपेरेंट नहीं रहते हैं.
इसलिए अगर कंपनी जो फाइनेंशियल और बिजनेस ग्रोथ दिख रही है अगर वह ग्रंथ सही है तो कंपनी फ्यूचर में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
GG Engineering में निवेश करना कितना सही.
जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड की सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी के प्रमोटर लगातार अपना शेयरओपन मार्केट में बेच रहे हैं. जो किसी भी निवेशक के लिए सोचने वाली बात है.
अगर कोई प्रमोटर अपने कंपनी के शेयर लगातार बेच रही है तो ऐसे में सवाल आता है कि क्या कंपनी आगे आने वाले सालों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी या कंपनी के प्रमोटर की कुछ और मजबूरी है जिससे उन्हें अपना यह शेयर बेचना पड़ रहा है.
कंपनी के प्रमोटर लगातार अपने कंपनी के शेयर बेच रहे हैं इसी कारण से ही कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते हुए दिख रहे हैं और पिछले 1 साल में ही कंपनी का शेयर 7 रु के भाव से 2 रु के भाव पर आ चुका है.
इन्हीं कई कारणों की वजह से जीजी इंजीनियरिंग में निवेश करने की सलाह मैं आपको कभी नहीं दूंगा हो सकता है कि ये शेयर इस प्राइस से 10 गुना या 20 गुण भी हो जाए लेकिन कोई भी पेनी स्टॉक में तभी निवेश करें जब आप उसे कंपनी को लेकर पूरे पक्के हो.