Gail Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
Gail Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 : Gain India Ltd एक पीएसयू कंपनी है और इस कंपनी ने पिछले 1 साल में बहुत बढ़िया रिटर्न बनाया है.
इसी कारण से लोगों की नजर इस कंपनी के ऊपर है अगर आप भी ऐसे निवेशक है जो गेल इंडिया लिमिटेड में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर ये कंपनी आने वाले सालो में जैसे की 2024, 2025, 2026, 2030 के लिए किस प्रकार से रिटर्न दे सकती है तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे.
कंपनी के फ्यूचर शेयर प्राइस को जानने के साथ-साथ हम इस आर्टिकल के अंदर कंपनी के बिजनेस, उसके फ्यूचर ग्रोथ, और कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में भी डिटेल में जानकारी देंगे.
इसलिए अगर आप गेल इंडिया लिमिटेड इस शेयर में इन्वेस्टेड है या फिर आगे निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे आपको बहुत सारी काम की चीज मिलने वाली है.
Gail India Ltd के बारे में | About Gail India Ltd.
गेल इंडिया लिमिटेड इंडियन गवर्नमेंट की एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी यह एक नेचुरल गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है.
कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है जैसे कि ट्रांसमिशन सर्विसेज, नेचुरल गैस मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल, एलपीजी और लिक्विड हाइड्रोकार्बन और दूसरे सेगमेंट.
इसके अलावा कंपनी को एलपीजी और दूसरे लिक्विड हाइड्रोकार्बन से भी लगभग 5% का रेवेन्यू आता है और एक परसेंट का रेवेन्यू कंपनी को एलजी ट्रांसमिशन से आता है.
Company Name | Gail India Ltd |
Stock Price | 140 रु |
Market Cap | ₹ 92,117 Cr. |
Gail Share Price Target 2024 to 2025 And 2026, 2030
कंपनी के स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसका कारण कंपनी का अच्छा बिजनेस ग्रोथ है.
Gail India लिमिटेड ने पिछले कई सालों में अपने बिजनेस को अच्छे से ग्रो किया है जिसके कारण से ही कंपनी में अच्छा रिटर्न देखने को मिला है.
उम्मीद की जा रही है कि जिस तरीके से कंपनी ने पिछले कई सालों में अच्छे प्रदर्शन किए हैं उसी तरीके से अच्छे प्रदर्शन आगे भी कर सकती है इसलिए इस कंपनी में शेयर प्राइस और ऊपर जाने की अच्छी उम्मीद नजर आती है.
गेल इंडिया लिमिटेड आने वाले सालों में किस प्रकार की रिटर्न देगी इसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी गई है.
जिस तरीके का परफॉर्मेंस कंपनी अभी दिखा रही है आगे भी ऐसे ही दिखती है तो नीचे बताया गया टारगेट कंपनी के द्वारा जरूर पूरा होगा.
Yaer | 1 Target | 2 Target |
Share Price Target 2024 | 175 रु | 180 रु |
Share Price Target 2025 | 216 रु | 220 रु |
Share Price Target 2026 | 261.8 रु | 263 रु |
Share Price Target 2027 | 230.86 रु | 322 रु |
Share Price Target 2028 | 450.8 रु | 456.1 रु |
Share Price Target 2029 | 542.6 रु | 550 रु |
Share Price Target 2030 | 770 रु | 780 रु |
Gail Share Price Target 2024
गेल इंडिया लिमिटेड नेचुरल गैस रिलेटेड बिजनेस करती है और कंपनी का नेचुरल गैस की फील्ड में लगभग एक मार्केट लीडर कंपनी है इसके साथ ही कंपनी पीएसयू कंपनी है यानी कि गवर्नमेंट के किसी भी कानून में बदलाव से इस कंपनी में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
गेल इंडिया लिमिटेड नेचुरल गैस ट्रांसमिशन के बिजनेस में मार्केट लीडर के साथ-साथ ये ऐसे बिजनेस और पोजीशन में है.
जिसमें दूसरे कंपनी का आना बहुत मुश्किल होता है. जब भी कोई नई कंपनी नेचुरल गैस ट्रांसमिशन के बिजनेस में आती है तो उसे बिजनेस में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है.
इसके अलावा इस बिजनेस में आने के लिए जो भी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लगता है वह भी बहुत कठिन है.
इसका फायदा गेल इंडिया लिमिटेड को जरूर होता है क्योंकि इन्हीं सब कारणों की वजह से गेल इंडिया लिमिटेड एक प्रकार से मोनोपोली कंपनी है.
अब अगर हम Gail Share Price Target 2024 की बात करें तो जिस प्रकार का रिटर्न गेल इंडिया लिमिटेड ने 2023 में दिखाया है उसी तरीके का रिटर्न 2024 में भी दिखा सकती है.
2024 के लिए गेल इंडिया लिमिटेड का पहला टारगेट 175 रुपए और दूसरा टारगेट ₹180 रहने की उम्मीद है.
Gail Share Price Target 2025
इस कंपनी के पास लगभग 2300 किलोमीटर का एलपीजी पाइपलाइन है इसके अलावा कंपनी के पास 11000 किलोमीटर का नेचुरल गैस पाइपलाइन है इसके अलावा कंपनी के पास 6 एलपीजी गैस प्रोसेसिंग यूनिट और पेट्रोकेमिकल फैसिलिटी भी है.
गेल इंडिया लिमिटेड ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया हुआ है इसके साथ ही ये कंपनी दो और कंपनी रत्नागिरी गैस और पावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी ज्वाइंट वेंचर किया हुआ है.
गेल इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू अलग-अलग सेगमेंट से आता है जैसे की कंपनी का लगभग 76% का रेवेन्यू नेचुरल गैस ट्रेडिंग और मार्केटिंग से जबकि 7% का रेवेन्यू पेट्रोकेमिकल से इसके अलावा लगभग 7 परसेंट का रेवेन्यू नेचुरल गैस ट्रांसमिशन से आता है.
यानी की कंपनी का बिजनेस पूरी तरीके से डायवर्सिफाई है जिससे कंपनी और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है. नेचुरल गैस ट्रांसमिशन में गेल इंडिया लिमिटेड का पोजीशन देखते हुए या स्टॉक 2025 में भी अच्छा परफॉर्म करेंगी.
अब बात करें शेयर का टारगेट की तो Gail Share Price Target 2025 में इस कंपनी का शेर 216 रुपए से 220 रुपए तक ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है.
Gail Share Price Target 2026
इंडिया में भारत सरकार नेचुरल गैस के consumption को और बढ़ाने के लिए कई सारे अलग-अलग कदम उठा रही है.
जिसका फायदा आगे चलकर गेल इंडिया लिमिटेड को जरूर होगी. अभी के टाइम में नेचुरल गैस का consumption 6.5% है जिसे गवर्नर 15% पर लेकर जाना चाहती है यानी कि नेचुरल गैस का consumption आने वाले सालो में दोगुना हो जाएगा.
अब अगर हम शेर का टारगेट की बात करें तो Gail Share Price Target 2026 के लिए पहला टारगेट 261 रुपये जबकि दूसरा टारगेट 263 रुपए की प्राइस लेवल तक जाता हुआ दिख सकता है.
Gail Share Price Target 2030
गेल इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू मार्च 2021 में 57000 करोड़ रुपए था जो कि मार्च 2023 में डबल से भी ज्यादा होकर 145000 करोड़ रुपए हो चुका है.
कंपनी ने रेवेन्यू में लगभग 2 गुना ग्रोथ किया है लेकिन इसी समय पर अगर हम कंपनी के प्रॉफिट को देखे तो उसमें ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिला है मार्च 2021 में कंपनी का प्रॉफिट 6000 करोड़ का था जो कि मार्च 2023 में कम होकर 5500 करोड़ रुपए रह गया.
यानी की कंपनी ने रेवेन्यू में डबल का ग्रोथ दिखाया जबकि कंपनी का प्रॉफिट बढ़ने के बजाय काम हो गया.
कंपनी अगर अपने प्रॉफिट को किसी भी तरीके से रेवेन्यू के जितना ही बढ़ा पाती है तो गेल इंडिया लिमिटेड 2030 में अपने निवेशक को अच्छा रिटर्न बना कर दे सकती है और यह कंपनी एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकती है.
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2030 तक जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाएंगे और निवेशक को मालामाल करेगी गेल इंडिया लिमिटेड का Gail Share Price Target 2030 में पहला टारगेट 770 रुपये जबकि दूसरा टारगेट ₹780 रहने की उम्मीद की जा रही है.
Gail India Limited competitor
कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के कंपीटीटर कंपनी में से एक है जैसे की : –
- Adani Total Gas
- Petronet LNG
- Gujarat Gas
- INdraprastha
गेल इंडिया लिमिटेड के फंडामेंटल्स
गेल इंडिया लिमिटेड एक लार्ज कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप अभी के टाइम में 92000 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है. गेल इंडिया लिमिटेड के ROE और ROCE क्रमशः 9 और 8 है. जो की ठीक-ठाक नंबर माने जाएंगे.
वही हम अगर वैल्यूएशन के बात करते हैं तो खेल इंडिया लिमिटेड अभी के टाइम में 17 प्राइज रेशियो में ट्रेड कर रहा है. जबकि अगर हम इस कंपनी का मीडियम PE रेश्यो देखे तो वह नंबर 7 निकल कर आता है यानी की कंपनी वैल्यूएशन के हिसाब से बहुत महंगे प्राइस में अभी का टाइम में ट्रेड कर रहा है.
इस कंपनी के ऊपर लगभग 17,000 करोड़ रुपए का कर्ज है. यानी की कंपनी के मार्केट कैप का लगभग एक चौथाई हिस्सा कर्ज है कंपनी फंडामेंटल के हिसाब से नहीं बहुत बुरी है और नहीं बहुत अच्छी है.
गेल इंडिया लिमिटेड में निवेश करे या न करे
अगर आप एक ऐसे निवेशक है जो की बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और आपको 10 से 12 परसेंट या 15% तक की रिटर्न की जरूरत है तो ऐसे में आप गेल इंडिया लिमिटेड के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.
गेल इंडिया लिमिटेड एक पीएसयू कंपनी है जिसकी वजह से इस कंपनी के बंद हो जाने या फिर इस कंपनी के प्रमोटर द्वारा किसी प्रकार का फ्रॉड होने की संभावना नहीं है इसके साथ ही कंपनी ठीक-ठाक रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिख रही है.
मेरी राय : –
अगर आप गेल इंडिया लिमिटेड में निवेश करना चाहते हैं तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आपको इस कंपनी में निवेश करने से बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा लेकिन इस कंपनी में निवेश करने में आपका पैसा कभी भी जीरो भी नहीं होगा अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो थोड़ा स्टॉक प्राइस में करेक्शन आने पर आप इस कंपनी के शेयर को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.