Ashnisha Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
Ashnisha Industries Share Price Target : अगर आप एक स्टॉक मार्केट निवेशक है और आप Ashnisha Industries इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं.
और आप जानना चाहते हैं कि Ashnisha Industries का शेयर प्राइस आने वाले समय में कहां जा सकता है तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं.
आज हम जानेंगे कि Ashnisha Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 इन वर्षों के लिए क्या रह सकती है.
इसके साथ ही हम कंपनी के बिजनेस को भी जानेंगे और कंपनी के लिए ग्रोथ क्या रह सकती है इसके बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे.
Ashnisha Industries यह एक पेनी स्टॉक है और इस स्टाफ ने पिछले एक-दो सालों में अपने निवेशक को बहुत बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है.
क्या आगे भी ये शेयर इसी तरीके का रिटर्न देने में समर्थ है या फिर आपको इस कंपनी से निराशा मिलेगी इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी इस आर्टिकल के अंदर मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल में आप लास्ट तक जरूर बन रहे.
Ashnisha Industries Ltd के बारे में.
Ashnisha इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फ्यूचर शेयर प्राइस को जानने से पहले हम कंपनी के बिजनेस को थोड़ा जानेंगे क्योंकि कोई कंपनी किस तरीके से आगे परफॉर्म करेगी यह कंपनी के बिजनेस पर ही निर्भर करती है.
Ashnisha Industries Ltd ये कंपनी भारत की अहमदाबाद Based कंपनी है जिसकी शुरुआत अभी हाल ही में 2009 में हुई है.
यह कंपनी मुख्य रूप से चार प्रकार का बिजनेस करती है : 1 Steel and Steel alloys का मैन्युफैक्चरिंग और 2 Software, Electronic and IT Product का ट्रेडिंग, 3 गुड्स का ट्रेडिंग , इसके अलावा इनका 4 ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का भी बिज़नस है.
Ashnisha Industries ने पिछले सालों में अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न दिया है जिसकी वजह से लोगों की नजर इस कंपनी पर हमेशा रहती है.
Company Name | Ashnisha Industries Ltd |
Market Cap | 89 Cr. |
52 High/Low | 25.7 / 8.63 |
Debt | 5.09 Cr. |
PE Ratio | 88 |
ROE | 1.78 % |
ROCE | 1.68 % |
Debt To Equity | 0.09 |
Pramoter Holding | 26.6 % |
Price To Book Value | 1.59 |
Ashnisha Industries Share Price Target 2024 to 2025
कंपनी आने वाले सालों में किस तरीके से रिटर्न देगी इसकी जानकारी आपको नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है.
आपको हमेशा ध्यान रखना है कि अगर कंपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती है तभी इस प्रकार के दिए हुए टारगेट पूरे होने की संभावना है.
अगर कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट नहीं बढ़ता है या कंपनी लगातार नुकसान करती है तो ऐसे में नीचे दिए हुए टारगेट्स पूरे नहीं होंगे और आपका रिटर्न नेगेटिव में भी जा सकता है.
Year | 1st Stock Target | 2nd Stock Target |
Share Price Target 2024 | 16 रु | 17 रु |
Share Price Target 2025 | 20 रु | 21 रु |
Share Price Target 2026 | 23 रु | 26 रु |
Share Price Target 2027 | 26 रु | 29 रु |
Share Price Target 2028 | 35 रु | 36 रु |
Share Price Target 2029 | 40 रु | 45 रु |
Share Price Target 2030 | 60 रु | 65 रु |
Ashnisha Industries Share Price Target 2024
Ashnisha Industries स्टील के फील्ड में काम करने वाली कंपनी है ऐसे में देखना यह होगा कि यह कंपनी फ्यूचर में किस प्रकार से ग्रंथ दिखाएंगे क्योंकि इंडिया के अंदर स्टील कंपनी में काम करने वाले बड़े-बड़े दिग्गज कंपनी जैसे कि टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील पहले से मौजूद है.
ऐसे में यह कंपनी स्टील के सेगमेंट में किस प्रकार से रेवेन्यू जनरेट करेगी यह कंपनी के लिए चैलेंजिंग होगा.
कंपनी ने जिस प्रकार का रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ 2023 में दिखाया है उसके हिसाब से कंपनी 2024 में ज्यादा अच्छा करेगी ऐसी कोई संभावना नहीं दिखती है.
इसीलिए Ashnisha Industries Share Price Target 2024 के लिए ज्यादा रहेगा और 2024 के लिए पहला टारगेट ₹16 तथा इसके बाद का दूसरा टारगेट 17 रुपए रहने की उम्मीद है.
Ashnisha Industries Share Price Target 2025
भले ही कंपनी ने पिछले सालों में अपने निवेशक को बहुत बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है लेकिन अगर आप कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट को देखते हैं तो कंपनी का रेवेन्यू 2019 की तुलना में 2023 में काम हुआ है.
मार्च 2019 में इस कंपनी का रेवेन्यू 74 करोड़ रुपए था जो कि मार्च 2022 में कम होकर 9 करोड़ रुपए हो गया इसके बाद से मार्च 2023 में कंपनी का रेवेन्यू फिर से बढ़कर 19 करोड़ रुपए हो चुका है.
इससे यही समझ में आता है कि कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2019 की तुलना में अभी भी बहुत कम है यानी की कंपनी ग्रोथ करने की बजाय DeGrowth कर रही है.
ऐसे में कंपनी का रेवेन्यू 2025 में क्या होगी यह सोचने वाली बात है और कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है.
Ashnisha Industries Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹20 जबकि दूसरा टारगेट ₹21 रहने की उम्मीद है.
Ashnisha Industries Share Price Target 2026
Ashnisha Industries यह कंपनी बहुत पुरानी कंपनी नहीं है इस कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी और कंपनी जब से शुरू हुई है लगातार नुकसान दिख रही है.
कंपनी के अगर आप प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट को देखते हैं तो कंपनी ने मार्च 2018, मार्च 2020, मार्च 2021 इन सालों में कोई भी प्रॉफिट जनरेट नहीं किया है.
और फिर मार्च 2023 में अचानक से 90 लाख रुपए का प्रॉफिट दिखाया है शायद इसी के कारण ही कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार ऊपर नीचे देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से कंपनी के 2026 के लिए रेवेन्यू और प्रॉफिट क्या रह सकती है इसकी गणना करना मुश्किल है.
और Ashnisha Industries का शेयर प्राइस Ashnisha Industries Share Price Target 2026 में 23 से ₹26 के लेवल तक जा सकती है. 2026 के लिए इस कंपनी का पहला टारगेट ₹23 जबकि दूसरा टारगेट ₹26 रहने की उम्मीद है.
Ashnisha Industries Share Price Target 2030
Ashnisha Industries Ltd को अगर 2023 में अच्छा रिटर्न अपने निवेशक को देना है तो कंपनी को हर साल लगभग लगभग 20 से 25 परसेंट की बिजनेस में ग्रोथ दिखानी होगी.
अगर 2024 से लेकर 2030 तक कंपनी 20 से 25% की ग्रोथ लेकर आती है तो ऐसे में कंपनी का शेयर प्राइस 2030 में अच्छा रहने की उम्मीद है.
कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक है लेकिन वैल्यूएशन के हिसाब से कंपनी थोड़ा ज्यादा लग रहा है ऐसे में Ashnisha Industries Share Price Target 2030 में लगभग पहला टारगेट ₹60 और उसके बाद का दूसरा टारगेट ₹65 रहने की उम्मीद नज़र आ रही है.
Ashnisha Industries में क्या-क्या कमी है.
- इस कंपनी की सबसे बड़ी कमी यह है क्या एक पेनी स्टॉक है जिसका मार्केट कैप बहुत छोटा है.
- कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में लगातार कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिल रही है.
- कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग बहुत कम है.
- अभी के प्रॉफिट के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है.
- कंपनी जिस बिजनेस में काम कर रही है उस बिजनेस में पहले ही बहुत ज्यादा कंपटीशन है इसलिए कंपनी किस प्रकार से ग्रोथ दिखाएंगे यह देखने वाली बात है.
- कंपनी के शेयर प्राइस पिछले सालों में बहुत ज्यादा बढ़ा हैं इसका कारण कंपनी का 90 लाख का प्रॉफिट है लेकिन कंपनी आगे भी इसी तरीके का प्रॉफिट दिखाइए कि नहीं दिखाएगी या कहना मुश्किल है.
Ashnisha Industries में क्या-क्या अच्छाई है.
इस कंपनी में ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं दिखती है लेकिन फिर भी कुछ अच्छा ही है जिस कंपनी में हमें नजर आ रही है.
- कंपनी लगातार नुकसान नहीं कर रही है और बीच-बीच के कुछ सालों में थोड़ा बहुत प्रॉफिट दिख रही है.
- कंपनी के ऊपर कर्जा बहुत ज्यादा नहीं है वरना दूसरी पेनी स्टॉक में बहुत ज्यादा कर्ज होता है.
मेरी राय
Ashnisha Industries इस कंपनी में अगर आप मेरी राय जानना चाहेंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस तरीके के पेनी स्टॉक से आपको दूर रहना चाहिए लेकिन फिर भी अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो जब यह कंपनी लगातार सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ देने लग जाए तब जाकर आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.
भले ही कंपनी ने पिछले सालों में बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है लेकिन कंपनी का रिटर्न इसी तरीके से आगे भी देखने को मिलेगा यह आप नहीं कर सकते.
किसी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस को देखना चाहिए हमें सिर्फ पिछले रिटर्न को देखकर ही किसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए.
Wow !